बसपा सुप्रीमो Mayawati की राजनीति में एक अलग पहचान है। दलित और वंचितों के लिए राजनीति करने वाली मायावती सियासत के मैदान में अलग अंदाज में नजर आती हैं। सधे वोट बैंक के साथ मायावती मैदान की महारथी तो है ही इन्हें राजनीति की पीच पर अक्सर किंग मेंकर कहा जाता है जिस औदे के साथ वह पार्टी चलाती हैं उनकी शैली सभी को पसंद आती है। वह कैसी मुख्यमंत्री रही हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाइये कि जिन्होंने आवास से ही पार्टी के सांसद को अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने पर जेल भिजवा दिया था।